
सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक बीस सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. जिसने भी वो वीडियो देखा वो खौफजदा हो गया. वीडियो में कैडनैपिंग की एक वारदात कैद है. ये वीडियो कई सवाल खड़े करता है. क्या कानून के राज में भी कहीं ऐसा मुमकिन है? सवाल ये कि क्या गुनहगारों को कानून और पुलिस का ख़ौफ नहीं है?
0 Comments