सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन की समयसीमा नजदीक, इन टिप्स की मदद से मिलेगा पसंदीदा कॉलेज में दाखिला

 

सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है। अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए नीचे बताई बातें आपकी काफी मदद कर सकती हैं। उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से तुरंत आवेदन कर दें।

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। सीयूईटी परीक्षा को मिशन “वन इंडिया, वन एंट्रेंस एग्जाम” के आधार पर विभिन्न शिक्षा बोर्डों, अंकन प्रणालियों, कठिनाई स्तरों और विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को एकजुट करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।



Post a Comment

0 Comments